यह संस्था हर रोज नित नई उचाईयों पर अपने मुकाम बनाती जा रही है । मीसो का उदेश्य है —- सेवा , संस्कार ओर स्वावलंबन
महावीर इंटेरकॉन्टीनेंटल सर्विस ऑर्गनईजेशन सबका साथ सबका विकास के साथ लगातार आगे बड़ता जा रहा है । आज पूरे भारत वर्ष मैं अपनी सामाजिक गतिविधियों के माध्यम से मूक बघिरो के स्किल डेवलपमेंट प्रोग्राम के तहत लगभग 41000 से ज्यादा लोगों को स्वरोजगार उपलब्ध कर चुका है ।
महावीर इंटेरकॉन्टीनेंटल सर्विस ऑर्गनईजेशन सबका साथ सबका विकास के साथ से नोखा वासियों ने मीसो कार्यों से प्रभावित होकर स्व स्फुरित होकर 51 सदस्यों ने इस संस्था की नोखा मैं नीव रखी ।
अभी हाल ही नोखा मैं 176वी ब्रांच का उद्घाटन किया गया ।